7 यहोवा इंसान को कंगाल बनाता है और मालामाल करता है,+
वही नीचे गिराता है और ऊँचा उठाता है।+
8 वह दीन जन को धूल से,
गरीबों को राख के ढेर से उठाता है+
ताकि उन्हें हाकिमों के साथ बिठाए,
उन्हें सम्मान का पद दे।
धरती की नींव के खंभे यहोवा के हाथों में हैं+
और उन पर ही उसने उपजाऊ ज़मीन कायम की है।