2 उस देश में रहनेवाली जातियाँ, जिन्हें तुम निकालनेवाले हो, जिस-जिस जगह पर अपने देवताओं को पूजती हैं उन सभी जगहों को पूरी तरह नष्ट कर देना,+ फिर चाहे वे जगह ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों पर या पहाड़ियों पर या घने पेड़ों के नीचे बनी हों।
6 राजा योशियाह+ के दिनों में यहोवा ने मुझसे कहा, “‘क्या तूने देखा है कि विश्वासघाती इसराएल ने क्या किया है? वह हर ऊँचे पहाड़ पर चढ़कर और हर घने पेड़ के नीचे जाकर वेश्या के काम करती है।+