निर्गमन 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+ भजन 97:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 वह काले घने बादलों से घिरा हुआ है,+नेकी और न्याय उसकी राजगद्दी की बुनियाद है।+ 3 उसके आगे-आगे आग चलती है,+हर तरफ से उसके बैरियों को भस्म कर देती है।+
18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+
2 वह काले घने बादलों से घिरा हुआ है,+नेकी और न्याय उसकी राजगद्दी की बुनियाद है।+ 3 उसके आगे-आगे आग चलती है,+हर तरफ से उसके बैरियों को भस्म कर देती है।+