26 “इसलिए मैं तेरा घाघरा उतार दूँगा
ताकि तू सरेआम शर्मिंदा हो जाए,+
27 तेरे व्यभिचार के कामों+ और तेरी वासना का,
तेरे वेश्या के अश्लील कामों का परदाफाश हो जाए।
मैंने पहाड़ियों पर और मैदानों में
तेरी घिनौनी हरकतें देखी हैं।+
हे यरूशलेम, धिक्कार है तुझ पर!
तू और कब तक इसी तरह अशुद्ध रहेगी?”+