-
यहेजकेल 21:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 अगर वे तुझसे पूछें, ‘तू क्यों कराह रहा है?’ तो कहना, ‘मुझे एक बुरी खबर मिली है।’ यह खबर लोगों को ज़रूर मिलेगी और तब डर के मारे सबका दिल काँप उठेगा, उनके हाथ ढीले पड़ जाएँगे, हिम्मत टूट जाएगी और हर किसी के घुटनों से पानी टपकने लगेगा।*+ सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है, ‘देख! यह ज़रूर होगा, ज़रूर!’”
-