निर्गमन 22:21, 22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 तुम अपने यहाँ रहनेवाले किसी परदेसी के साथ बदसलूकी मत करना और न ही उस पर ज़ुल्म करना,+ क्योंकि तुम भी कभी मिस्र में परदेसी हुआ करते थे।+ 22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+ भजन 82:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 दीन-दुखियों और अनाथों* की पैरवी* करो।+ लाचार और बेसहारा लोगों को न्याय दिलाओ।+ यशायाह 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 भलाई करना सीखो, न्याय करो,+ज़ुल्म करनेवालों को सुधारो,अनाथों* के हक के लिए लड़ोऔर विधवाओं को इंसाफ दिलाओ।”+
21 तुम अपने यहाँ रहनेवाले किसी परदेसी के साथ बदसलूकी मत करना और न ही उस पर ज़ुल्म करना,+ क्योंकि तुम भी कभी मिस्र में परदेसी हुआ करते थे।+ 22 तुम किसी विधवा या अनाथ* को मत सताना।+
17 भलाई करना सीखो, न्याय करो,+ज़ुल्म करनेवालों को सुधारो,अनाथों* के हक के लिए लड़ोऔर विधवाओं को इंसाफ दिलाओ।”+