3 बेशक यहूदा पर यह संकट यहोवा के आदेश पर ही आया। परमेश्वर ने यहूदा को अपनी नज़रों से दूर करने के लिए ऐसा किया+ क्योंकि मनश्शे ने बेहिसाब पाप किए थे+4 और मासूमों के खून से पूरे यरूशलेम को भर दिया था।+ यहोवा ने यहूदा को माफ करना न चाहा।+
37 उन्होंने व्यभिचार किया है*+ और उनके हाथ खून से रंगे हैं। उन्होंने न सिर्फ घिनौनी मूरतों को पूजा* है बल्कि मेरे लिए उन्होंने जो बेटे पैदा किए थे, उन्हें भी मूरतों के आगे भोग चढ़ाने के लिए आग में होम कर दिया है।+