14 याजकों के सभी प्रधानों और लोगों ने भी परमेश्वर से विश्वासघात करने में हद कर दी। उन्होंने वे सारे घिनौने काम किए जो दूसरे राष्ट्र करते थे और यहोवा के भवन को दूषित कर दिया,+ जिसे परमेश्वर ने यरूशलेम में पवित्र ठहराया था।
9 तेरे यहाँ लोग दूसरों को बदनाम करनेवाले हैं जो उनका खून बहाने पर तुले रहते हैं।+ वे तेरे यहाँ पहाड़ों पर मूरतों के आगे बलि की हुई चीज़ें खाते हैं और अश्लील कामों में डूबे रहते हैं।+