-
यहेजकेल 5:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 तेरे एक-तिहाई लोग महामारी* से मर जाएँगे या अकाल की मार से मिट जाएँगे। और एक-तिहाई लोग तेरे चारों तरफ तलवार से मार डाले जाएँगे+ और बचे हुए एक-तिहाई लोगों को मैं चारों दिशाओं में तितर-बितर कर दूँगा। फिर मैं एक तलवार खींचकर उनका पीछा करूँगा।+ 13 तब जाकर मेरा गुस्सा ठंडा होगा, मेरा क्रोध शांत होगा और मुझे चैन मिलेगा।+ जब मैं उन पर अपना क्रोध प्रकट करके उन्हें सज़ा दूँगा, तो उन्हें मानना पड़ेगा कि मुझ यहोवा ने यह सब इसलिए कहा है क्योंकि मैं माँग करता हूँ कि सिर्फ और सिर्फ मेरी भक्ति की जाए।+
-