-
1 राजा 10:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 शीबा की रानी ने सुलैमान की शोहरत के बारे में सुना जो उसे यहोवा के नाम की बदौलत हासिल हुई थी।+ इसलिए वह सुलैमान के पास आयी ताकि बेहद मुश्किल और पेचीदा सवालों से* उसे परखे।+ 2 वह एक बहुत बड़ा और शानदार कारवाँ लेकर यरूशलेम पहुँची।+ वह अपने साथ बलसाँ के तेल,+ भारी तादाद में सोने और अनमोल रत्नों से लदे ऊँट लायी। जब वह सुलैमान के पास आयी तो उसके मन में जितने भी सवाल थे, वे सब उसने राजा से पूछे।
-