10 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर के हाथों मिस्र की भीड़ का अंत कर दूँगा।+ 11 मिस्र का नाश करने के लिए नबूकदनेस्सर और उसकी टुकड़ियों को लाया जाएगा जो राष्ट्रों में से सबसे खूँखार लोग हैं।+ वे अपनी तलवार मिस्र पर चलाएँगे और पूरे देश में लाशें बिछा देंगे।+