1 राजा 10:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हीराम के जहाज़ों का जो लशकर ओपीर से सोना लाया करता था,+ वही लशकर वहाँ से अनमोल रत्न और बड़ी तादाद में लाल-चंदन की लकड़ी भी लाता था।+ 2 इतिहास 9:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 राजा के जहाज़ हीराम के सेवकों के साथ तरशीश+ जाते थे।+ हर तीन साल में एक बार तरशीश के जहाज़ों का लशकर सोना, चाँदी, हाथी-दाँत,+ बंदर और मोर लाता था। यहेजकेल 27:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 तेरी बेशुमार दौलत देखकर तरशीश+ ने तेरे साथ कारोबार किया।+ उसने तेरे माल के बदले तुझे चाँदी, लोहा, राँगा और सीसा दिया।+
11 हीराम के जहाज़ों का जो लशकर ओपीर से सोना लाया करता था,+ वही लशकर वहाँ से अनमोल रत्न और बड़ी तादाद में लाल-चंदन की लकड़ी भी लाता था।+
21 राजा के जहाज़ हीराम के सेवकों के साथ तरशीश+ जाते थे।+ हर तीन साल में एक बार तरशीश के जहाज़ों का लशकर सोना, चाँदी, हाथी-दाँत,+ बंदर और मोर लाता था।
12 तेरी बेशुमार दौलत देखकर तरशीश+ ने तेरे साथ कारोबार किया।+ उसने तेरे माल के बदले तुझे चाँदी, लोहा, राँगा और सीसा दिया।+