यिर्मयाह 46:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 “मिस्र में इसका ऐलान करो, मिगदोल में सुनाओ।+ नोप* और तहपनहेस में सुनाओ।+ कहो, ‘अपनी-अपनी जगह तैनात हो जाओ, तैयार हो जाओ,क्योंकि एक तलवार तुम्हारे चारों तरफ सबको खा जाएगी। यहेजकेल 30:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मिस्र पर एक तलवार चलेगी, वहाँ हर कहीं लाशें पड़ी होंगी, यह देखकर इथियोपिया बौखला जाएगा। उसकी दौलत लूट ली गयी है, उसकी नींवें तोड़ दी गयी हैं।+ यहेजकेल 32:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मैं तेरी भीड़ को उसके सूरमाओं की तलवारों का कौर बना दूँगा,उसके सभी सूरमा दुनिया के सबसे खूँखार लोग हैं।+ वे मिस्र का घमंड चूर कर देंगे और उसकी पूरी भीड़ मिट जाएगी।+
14 “मिस्र में इसका ऐलान करो, मिगदोल में सुनाओ।+ नोप* और तहपनहेस में सुनाओ।+ कहो, ‘अपनी-अपनी जगह तैनात हो जाओ, तैयार हो जाओ,क्योंकि एक तलवार तुम्हारे चारों तरफ सबको खा जाएगी।
4 मिस्र पर एक तलवार चलेगी, वहाँ हर कहीं लाशें पड़ी होंगी, यह देखकर इथियोपिया बौखला जाएगा। उसकी दौलत लूट ली गयी है, उसकी नींवें तोड़ दी गयी हैं।+
12 मैं तेरी भीड़ को उसके सूरमाओं की तलवारों का कौर बना दूँगा,उसके सभी सूरमा दुनिया के सबसे खूँखार लोग हैं।+ वे मिस्र का घमंड चूर कर देंगे और उसकी पूरी भीड़ मिट जाएगी।+