-
यिर्मयाह 43:11-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 वह आएगा और मिस्र पर वार करेगा।+ जिनके लिए जानलेवा महामारी तय है वे महामारी के हवाले किए जाएँगे, जिनके लिए बँधुआई तय है वे बँधुआई में भेज दिए जाएँगे और जिनके लिए तलवार तय है वे तलवार के हवाले किए जाएँगे।+ 12 मैं मिस्र के देवताओं के मंदिरों को आग लगा दूँगा।+ वह उन मंदिरों को जला देगा और देवताओं को बंदी बनाकर ले जाएगा। वह मिस्र देश को खुद पर ऐसे ओढ़ लेगा जैसे कोई चरवाहा अपना कपड़ा ओढ़ लेता है और वह सही-सलामत* वहाँ से निकल जाएगा। 13 वह मिस्र के बेत-शेमेश* के खंभों को चूर-चूर कर देगा और मिस्र के देवताओं के मंदिरों को आग से जला देगा।”’”
-