यशायाह 51:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 जाग! जाग यहोवा के बाज़ू,उठकर अपनी ताकत दिखा,+जैसे तूने बहुत पहले, बीते ज़माने में दिखायी थी। क्या वह तू नहीं जिसने राहाब*+ के टुकड़े-टुकड़े किए थे,उस बड़े समुद्री जीव को भेदा था?+ 10 क्या तूने ही सागर को, गहरे सागर को नहीं सुखाया था?+ समुंदर की गहराइयों में रास्ता नहीं निकाला था कि छुड़ाए हुए लोग उसे पार कर सकें?+ यहेजकेल 29:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “हे मिस्र के राजा फिरौन, मैं तेरे खिलाफ हूँ।+ तू वह बड़ा और भयानक जीव है जो नील* की धाराओं में लेटा रहता है।+ तू कहता है, ‘यह नील नदी मेरी है। मैंने इसे अपने लिए बनाया है।’+
9 जाग! जाग यहोवा के बाज़ू,उठकर अपनी ताकत दिखा,+जैसे तूने बहुत पहले, बीते ज़माने में दिखायी थी। क्या वह तू नहीं जिसने राहाब*+ के टुकड़े-टुकड़े किए थे,उस बड़े समुद्री जीव को भेदा था?+ 10 क्या तूने ही सागर को, गहरे सागर को नहीं सुखाया था?+ समुंदर की गहराइयों में रास्ता नहीं निकाला था कि छुड़ाए हुए लोग उसे पार कर सकें?+
3 ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “हे मिस्र के राजा फिरौन, मैं तेरे खिलाफ हूँ।+ तू वह बड़ा और भयानक जीव है जो नील* की धाराओं में लेटा रहता है।+ तू कहता है, ‘यह नील नदी मेरी है। मैंने इसे अपने लिए बनाया है।’+