यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+ यिर्मयाह 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 “हे बगावती बेटो, मेरे पास लौट आओ। मैं तुम्हें चंगा कर दूँगा, तुम्हारी भटकने की आदत छुड़ा दूँगा।”+ “देख, हम आ गए हैं! हम तेरे पास आ गए हैं,क्योंकि हे यहोवा, तू हमारा परमेश्वर है।+ यिर्मयाह 25:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 वे तुमसे बिनती करते, ‘तुम सब अपने बुरे रास्तों और दुष्ट कामों से पलटकर लौट आओ,+ तब तुम इस देश में लंबे समय तक रह पाओगे, जो यहोवा ने तुम्हें और तुम्हारे पुरखों को मुद्दतों पहले दिया था। प्रेषितों 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 इसलिए पश्चाताप करो+ और पलटकर लौट आओ+ ताकि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ+ और यहोवा की तरफ से* तुम्हारे लिए ताज़गी के दिन आएँ
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+
22 “हे बगावती बेटो, मेरे पास लौट आओ। मैं तुम्हें चंगा कर दूँगा, तुम्हारी भटकने की आदत छुड़ा दूँगा।”+ “देख, हम आ गए हैं! हम तेरे पास आ गए हैं,क्योंकि हे यहोवा, तू हमारा परमेश्वर है।+
5 वे तुमसे बिनती करते, ‘तुम सब अपने बुरे रास्तों और दुष्ट कामों से पलटकर लौट आओ,+ तब तुम इस देश में लंबे समय तक रह पाओगे, जो यहोवा ने तुम्हें और तुम्हारे पुरखों को मुद्दतों पहले दिया था।
19 इसलिए पश्चाताप करो+ और पलटकर लौट आओ+ ताकि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ+ और यहोवा की तरफ से* तुम्हारे लिए ताज़गी के दिन आएँ