यशायाह 40:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वह चरवाहे की तरह अपने झुंड की देखभाल करेगा,+ अपने हाथों से मेम्नों को इकट्ठा करेगा,उन्हें अपनी गोद में* उठाएगा,दूध पिलानेवाली भेड़ों को धीरे-धीरे ले चलेगा।+ यूहन्ना 21:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 जब वे नाश्ता कर चुके तो यीशु ने शमौन पतरस से कहा, “शमौन, यूहन्ना के बेटे, क्या तू इनसे ज़्यादा मुझसे प्यार करता है?” पतरस ने उससे कहा, “हाँ प्रभु, तू जानता है कि मुझे तुझसे कितना प्यार है।” यीशु ने उससे कहा, “मेरे मेम्नों को खिला।”+
11 वह चरवाहे की तरह अपने झुंड की देखभाल करेगा,+ अपने हाथों से मेम्नों को इकट्ठा करेगा,उन्हें अपनी गोद में* उठाएगा,दूध पिलानेवाली भेड़ों को धीरे-धीरे ले चलेगा।+
15 जब वे नाश्ता कर चुके तो यीशु ने शमौन पतरस से कहा, “शमौन, यूहन्ना के बेटे, क्या तू इनसे ज़्यादा मुझसे प्यार करता है?” पतरस ने उससे कहा, “हाँ प्रभु, तू जानता है कि मुझे तुझसे कितना प्यार है।” यीशु ने उससे कहा, “मेरे मेम्नों को खिला।”+