9 मगर उन्होंने परमेश्वर की आज्ञा नहीं मानी और मनश्शे उन्हें सही राह से दूर ले जाता रहा और उन राष्ट्रों से भी बढ़कर दुष्ट काम करवाता रहा, जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से मिटा दिया था।+
11 “यहूदा के राजा मनश्शे ने ये सारे घिनौने काम किए हैं। उसने उन सभी एमोरियों से बढ़कर दुष्टता की है+ जो उससे पहले हुआ करते थे।+ उसने घिनौनी मूरतें* खड़ी करवाकर यहूदा से पाप करवाया है।