मीका 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 यहोवा ऐलान करता है,“उस दिन मैं उन्हें इकट्ठा करूँगा जो लँगड़ाते थे,उन्हें बटोरूँगा जो तितर-बितर हो गए थे+और उन सबको जमा करूँगा जिनके साथ मैंने सख्ती की थी। मत्ती 15:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 तब उसने कहा, “मुझे इसराएल के घराने की खोयी हुई भेड़ों को छोड़ किसी और के पास नहीं भेजा गया।”+ लूका 15:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 “तुममें ऐसा कौन है जिसके पास अगर 100 भेड़ें हों और उनमें से एक खो जाए, तो वह बाकी 99 को वीराने में छोड़कर उस एक को ढूँढ़ने न जाए? क्या वह उस खोयी हुई भेड़ को तब तक नहीं ढूँढ़ता रहेगा जब तक कि वह मिल न जाए?+
6 यहोवा ऐलान करता है,“उस दिन मैं उन्हें इकट्ठा करूँगा जो लँगड़ाते थे,उन्हें बटोरूँगा जो तितर-बितर हो गए थे+और उन सबको जमा करूँगा जिनके साथ मैंने सख्ती की थी।
4 “तुममें ऐसा कौन है जिसके पास अगर 100 भेड़ें हों और उनमें से एक खो जाए, तो वह बाकी 99 को वीराने में छोड़कर उस एक को ढूँढ़ने न जाए? क्या वह उस खोयी हुई भेड़ को तब तक नहीं ढूँढ़ता रहेगा जब तक कि वह मिल न जाए?+