यशायाह 13:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। 18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे। दानियेल 11:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अब मैं तुझे एक सच्ची बात बताने जा रहा हूँ: देख! फारस में तीन और राजा उठेंगे और चौथा राजा बाकियों से ज़्यादा दौलत इकट्ठी करेगा। और जब वह अपनी दौलत के दम पर ताकतवर हो जाएगा, तो वह हर किसी को यूनान के राज्य+ के खिलाफ भड़काएगा।
17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। 18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे।
2 अब मैं तुझे एक सच्ची बात बताने जा रहा हूँ: देख! फारस में तीन और राजा उठेंगे और चौथा राजा बाकियों से ज़्यादा दौलत इकट्ठी करेगा। और जब वह अपनी दौलत के दम पर ताकतवर हो जाएगा, तो वह हर किसी को यूनान के राज्य+ के खिलाफ भड़काएगा।