8 मैं उन सींगों पर गौर कर ही रहा था कि उनके बीच से एक छोटा सींग निकल आया!+ फिर उस छोटे सींग के सामने पहलेवाले सींगों में से तीन उखाड़ दिए गए। फिर मैंने देखा कि उस छोटे सींग में इंसान जैसी आँखें थीं और एक मुँह भी था जो बड़ी-बड़ी डींगें मारता था!+
25 वह परम-प्रधान परमेश्वर के खिलाफ बातें करेगा+ और सबसे महान परमेश्वर के पवित्र जनों को सताता रहेगा। वह समय और कानून को बदलने की कोशिश करेगा और पवित्र जनों को उसके हाथ में एक काल, दो काल और आधे काल* के लिए दे दिया जाएगा।+