दानियेल 8:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 फिर मैंने देखा कि पश्चिम से एक बकरा+ आ रहा है जो पूरी धरती पर इतनी तेज़ी से गुज़र रहा था कि उसके पैर ज़मीन को नहीं छू रहे थे! उस बकरे की आँखों के बीच एक सींग था जो देखनेलायक था।+ दानियेल 11:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर एक ताकतवर राजा उठेगा और एक बड़े इलाके पर राज करेगा+ और अपनी मनमानी करेगा।
5 फिर मैंने देखा कि पश्चिम से एक बकरा+ आ रहा है जो पूरी धरती पर इतनी तेज़ी से गुज़र रहा था कि उसके पैर ज़मीन को नहीं छू रहे थे! उस बकरे की आँखों के बीच एक सींग था जो देखनेलायक था।+