47 राजा ने दानियेल से कहा, “वाकई, तुम्हारा परमेश्वर सब ईश्वरों से महान ईश्वर है, सब राजाओं का मालिक है और रहस्य खोलनेवाला परमेश्वर है, यही वजह है कि तू यह रहस्य बता पाया।”+
34 “उस समय के आखिर में+ मैंने, नबूकदनेस्सर ने ऊपर स्वर्ग की ओर देखा और मेरा दिमाग दुरुस्त हो गया और मैंने परम-प्रधान परमेश्वर की तारीफ की, सदा तक रहनेवाले परमेश्वर की तारीफ और महिमा की, क्योंकि उसका राज सदा कायम रहनेवाला राज है और उसका राज पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहता है।+