-
दानियेल 3:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 अब सुनो, जब तुम्हें नरसिंगे, बाँसुरी, सुरमंडल, छोटे सुरमंडल, तारोंवाले बाजे, मशकबीन और बाकी सभी साज़ों की आवाज़ सुनायी पड़े, तब तुम अगर गिरकर मेरी बनायी मूरत को पूजने के लिए तैयार हो जाओगे तो बेहतर होगा। लेकिन अगर तुम उसे पूजने से इनकार करोगे तो तुम्हें फौरन धधकते भट्ठे में फेंक दिया जाएगा। ऐसा कौन-सा देवता है जो तुम्हें मेरे हाथ से छुड़ा सकता है?”+
-