दानियेल 4:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 राजा अपनी बात पूरी कर भी नहीं पाया था कि आकाश से एक आवाज़ सुनायी दी: “हे राजा नबूकदनेस्सर, तेरे लिए यह संदेश है, ‘राज तेरे हाथ से ले लिया गया है+ दानियेल 5:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 हे राजा, परम-प्रधान परमेश्वर ने तेरे पिता नबूकदनेस्सर को राज, महानता, सम्मान और प्रताप दिया था।+ दानियेल 5:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 मगर जब उसका मन घमंड से फूल गया और वह ढीठ हो गया और गुस्ताखी करने लगा,+ तो उसे राजगद्दी से नीचे उतारा गया और उसकी गरिमा उससे छीन ली गयी।
31 राजा अपनी बात पूरी कर भी नहीं पाया था कि आकाश से एक आवाज़ सुनायी दी: “हे राजा नबूकदनेस्सर, तेरे लिए यह संदेश है, ‘राज तेरे हाथ से ले लिया गया है+
20 मगर जब उसका मन घमंड से फूल गया और वह ढीठ हो गया और गुस्ताखी करने लगा,+ तो उसे राजगद्दी से नीचे उतारा गया और उसकी गरिमा उससे छीन ली गयी।