8 आखिर में मेरे सामने दानियेल आया। उसका नाम मेरे देवता के नाम पर बेलतशस्सर रखा गया था+ और उसमें पवित्र ईश्वरों की शक्ति है।+ मैंने उसे अपना सपना बताया:
12 दानियेल, जिसका नाम राजा ने बेलतशस्सर रखा था,+ बहुत काबिल था, उसमें ज्ञान और अंदरूनी समझ थी, इसलिए वह सपनों का मतलब बता सकता था, पहेलियाँ बुझा सकता था और कोई भी गुत्थी सुलझा सकता था।+ इसलिए दानियेल को बुला, वह तुझे इस लिखावट का मतलब बताएगा।”