नीतिवचन 22:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जो बुराई बोता है वह विपत्ति की फसल काटेगा+और जिस छड़ी से वह कहर ढाता है वह टूट जाएगी।+ होशे 8:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 वे हवा बोते हैंऔर आँधी की कटाई करेंगे।+ बालों पर पका अनाज नहीं उगता,+उपज से आटा नहीं मिलता। अगर कुछ उगे भी तो परदेसी* उसे निगल जाएँगे।+ गलातियों 6:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 धोखे में न रहो: परमेश्वर की खिल्ली नहीं उड़ायी जा सकती। एक इंसान जो बोता है, वही काटेगा भी।+
7 वे हवा बोते हैंऔर आँधी की कटाई करेंगे।+ बालों पर पका अनाज नहीं उगता,+उपज से आटा नहीं मिलता। अगर कुछ उगे भी तो परदेसी* उसे निगल जाएँगे।+