निर्गमन 4:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तू फिरौन से कहना, ‘यहोवा कहता है, “इसराएल मेरा बेटा है, मेरा पहलौठा।+ मत्ती 2:14, 15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 इसलिए यूसुफ उठा और रात में ही बच्चे और उसकी माँ को लेकर मिस्र चला गया। 15 वह हेरोदेस की मौत तक वहीं रहा। इस तरह, वह बात पूरी हुई जो यहोवा* ने अपने भविष्यवक्ता से कहलवायी थी, “मैंने अपने बेटे को मिस्र से बुलाया।”+
14 इसलिए यूसुफ उठा और रात में ही बच्चे और उसकी माँ को लेकर मिस्र चला गया। 15 वह हेरोदेस की मौत तक वहीं रहा। इस तरह, वह बात पूरी हुई जो यहोवा* ने अपने भविष्यवक्ता से कहलवायी थी, “मैंने अपने बेटे को मिस्र से बुलाया।”+