भजन 78:57, 58 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 57 वे भी परमेश्वर से फिर गए और अपने पुरखों की तरह गद्दार निकले,+ ढीली कमान की तरह भरोसे के लायक नहीं थे।+ 58 वे कई ऊँची जगह बनाकर उसे गुस्सा दिलाते रहे,+अपनी गढ़ी हुई मूरतों से उसे भड़काते रहे।+ यिर्मयाह 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 राजा योशियाह+ के दिनों में यहोवा ने मुझसे कहा, “‘क्या तूने देखा है कि विश्वासघाती इसराएल ने क्या किया है? वह हर ऊँचे पहाड़ पर चढ़कर और हर घने पेड़ के नीचे जाकर वेश्या के काम करती है।+
57 वे भी परमेश्वर से फिर गए और अपने पुरखों की तरह गद्दार निकले,+ ढीली कमान की तरह भरोसे के लायक नहीं थे।+ 58 वे कई ऊँची जगह बनाकर उसे गुस्सा दिलाते रहे,+अपनी गढ़ी हुई मूरतों से उसे भड़काते रहे।+
6 राजा योशियाह+ के दिनों में यहोवा ने मुझसे कहा, “‘क्या तूने देखा है कि विश्वासघाती इसराएल ने क्या किया है? वह हर ऊँचे पहाड़ पर चढ़कर और हर घने पेड़ के नीचे जाकर वेश्या के काम करती है।+