-
यशायाह 11:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+ 12 वह राष्ट्रों के लिए एक झंडा खड़ा करेगा और इसराएल के बिखरे हुए लोगों को इकट्ठा करेगा।+ और धरती के चारों कोनों में तितर-बितर हुए यहूदा के लोगों को वापस ले आएगा।+
-
-
यशायाह 60:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 ये कौन हैं जो बादलों की तरह उड़े चले आ रहे हैं?
कबूतरों की तरह अपने कबूतरखाने की ओर आ रहे हैं?
-