2 राजा 18:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जब इसराएल में एलाह के बेटे होशेआ+ के राज का तीसरा साल चल रहा था, तब यहूदा में राजा आहाज+ का बेटा हिजकियाह+ राजा बना। 2 राजा 18:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह हमेशा यहोवा से लिपटा रहा+ और उसकी बतायी राह से कभी दूर नहीं गया। वह उन आज्ञाओं को मानता रहा जो यहोवा ने मूसा को दी थीं। 2 इतिहास 29:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 हिजकियाह+ जब राजा बना तब वह 25 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 29 साल राज किया। उसकी माँ का नाम अबियाह था जो जकरयाह की बेटी थी।+ 2 हिजकियाह यहोवा की नज़र में सही काम करता रहा,+ ठीक जैसे उसके पुरखे दाविद ने किया था।+ होशे 4:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हे इसराएल, तू वेश्या के काम करती है,+मगर हे यहूदा, तू उसके जैसा पाप मत करना।+ तू न गिलगाल जाना+ न ही बेत-आवेन जाना+और यह कहकर शपथ न खाना, ‘यहोवा के जीवन की शपथ!’+
18 जब इसराएल में एलाह के बेटे होशेआ+ के राज का तीसरा साल चल रहा था, तब यहूदा में राजा आहाज+ का बेटा हिजकियाह+ राजा बना।
6 वह हमेशा यहोवा से लिपटा रहा+ और उसकी बतायी राह से कभी दूर नहीं गया। वह उन आज्ञाओं को मानता रहा जो यहोवा ने मूसा को दी थीं।
29 हिजकियाह+ जब राजा बना तब वह 25 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 29 साल राज किया। उसकी माँ का नाम अबियाह था जो जकरयाह की बेटी थी।+ 2 हिजकियाह यहोवा की नज़र में सही काम करता रहा,+ ठीक जैसे उसके पुरखे दाविद ने किया था।+
15 हे इसराएल, तू वेश्या के काम करती है,+मगर हे यहूदा, तू उसके जैसा पाप मत करना।+ तू न गिलगाल जाना+ न ही बेत-आवेन जाना+और यह कहकर शपथ न खाना, ‘यहोवा के जीवन की शपथ!’+