-
व्यवस्थाविवरण 8:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 अगर कभी तुम यह सोचने लगो कि आज मेरे पास जो बेशुमार दौलत है, यह सब मैंने अपनी काबिलीयत और अपनी ताकत से हासिल की है,+ 18 तो उस वक्त तुम याद करना कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने ही तुम्हें इस काबिल बनाया कि तुम दौलत कमा सको।+ परमेश्वर ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उस करार को निभा सके जो उसने तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर किया था, जैसा कि आज ज़ाहिर है।+
19 अगर तुम कभी अपने परमेश्वर यहोवा को भूल जाओ और दूसरे देवताओं के पीछे चलने और उनकी सेवा करने लगो और उनके आगे दंडवत करो, तो आज मैं तुम्हें बताए देता हूँ कि तुम ज़रूर नाश हो जाओगे।+
-