-
होशे 1:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 जब यहोवा ने होशे के ज़रिए अपना संदेश लोगों को सुनाना शुरू किया तब यहोवा ने होशे से कहा, “तू जाकर एक ऐसी औरत से शादी कर जो बाद में वेश्या के काम करेगी और अपनी बदचलनी से बच्चे पैदा करेगी, क्योंकि इस देश ने वेश्या जैसे काम करके यहोवा से पूरी तरह मुँह फेर लिया है।”+
3 इसलिए होशे ने जाकर दिबलैम की बेटी गोमेर से शादी की। गोमेर गर्भवती हुई और उसने होशे के बेटे को जन्म दिया।
-