27 गिदोन ने उस सोने से एक एपोद बनाया+ और अपने शहर ओप्रा+ में उसकी नुमाइश की। मगर सारे इसराएली एपोद को देवता मानकर पूजने लगे*+ और वह एपोद, गिदोन और उसके घराने के लिए फंदा साबित हुआ।+
15 तब शाऊल ने अपने दूतों को यह कहकर दाविद के पास भेजा, “तुम उसे पलंग के साथ ही उठा लाओ ताकि उसे मार डाला जाए।”+16 मगर जब वे दूत दाविद के कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि पलंग पर मूरत लिटायी गयी है और उसके सिरहाने बकरी के बालों से बनी एक जाली रखी है।