-
2 राजा 10:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 मगर वह उन पापों से दूर नहीं रहा, जो नबात के बेटे यारोबाम ने इसराएल से करवाए थे। येहू ने बेतेल और दान में बने सोने के बछड़े की मूरतें रहने दीं।+ 30 यहोवा ने येहू से कहा, “मैंने अहाब के घराने के बारे में अपने मन में जो-जो ठाना था,+ वह सब तूने किया और इस तरह मेरी नज़र में सही काम किया। तूने जो सही कदम उठाया, उस वजह से चार पीढ़ियों तक तेरे बेटे इसराएल की राजगद्दी पर बैठेंगे।”+ 31 मगर येहू ने इसराएल के परमेश्वर यहोवा के कानून को पूरे दिल से मानने का ध्यान नहीं रखा।+ वह उन पापों से दूर नहीं रहा जो यारोबाम ने इसराएल से करवाए थे।+
-