13 “जब एप्रैम बोलता तो लोग काँप उठते थे,
वह इसराएल में सबसे बड़ा था।+
मगर वह बाल की पूजा करके दोषी बन गया+ और मर गया।
2 अब वे और भी पाप करते हैं,
अपनी चाँदी ढालकर मूरतें बनाते हैं,+
उनके कारीगर हुनरमंदी से मूरतें बनाते हैं।
वे कहते हैं, ‘बलिदान चढ़ानेवाले आकर बछड़ों को चूमें।’+