होशे 4:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हे इसराएल, तू वेश्या के काम करती है,+मगर हे यहूदा, तू उसके जैसा पाप मत करना।+ तू न गिलगाल जाना+ न ही बेत-आवेन जाना+और यह कहकर शपथ न खाना, ‘यहोवा के जीवन की शपथ!’+ होशे 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 सामरिया के निवासी बेत-आवेन के बछड़े की मूरत के लिए डरेंगे।+ वहाँ के लोग उसके लिए मातम मनाएँगे,पराए देवता के पुजारी भी मातम मनाएँगे, जो कभी उसकी और उसकी शान की वजह से खुशियाँ मनाते थे,क्योंकि वह मूरत उनसे दूर बँधुआई में चली जाएगी।
15 हे इसराएल, तू वेश्या के काम करती है,+मगर हे यहूदा, तू उसके जैसा पाप मत करना।+ तू न गिलगाल जाना+ न ही बेत-आवेन जाना+और यह कहकर शपथ न खाना, ‘यहोवा के जीवन की शपथ!’+
5 सामरिया के निवासी बेत-आवेन के बछड़े की मूरत के लिए डरेंगे।+ वहाँ के लोग उसके लिए मातम मनाएँगे,पराए देवता के पुजारी भी मातम मनाएँगे, जो कभी उसकी और उसकी शान की वजह से खुशियाँ मनाते थे,क्योंकि वह मूरत उनसे दूर बँधुआई में चली जाएगी।