निर्गमन 30:19, 20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हारून और उसके बेटे उस हौद के पानी से अपने हाथ-पैर धोएँगे।+ 20 जब वे भेंट के तंबू के अंदर जाएँगे या वेदी के पास सेवा करने और यहोवा के लिए आग में बलि चढ़ाने जाएँगे, तो वे हौद के पानी से खुद को शुद्ध करेंगे ताकि वे मार न डाले जाएँ।
19 हारून और उसके बेटे उस हौद के पानी से अपने हाथ-पैर धोएँगे।+ 20 जब वे भेंट के तंबू के अंदर जाएँगे या वेदी के पास सेवा करने और यहोवा के लिए आग में बलि चढ़ाने जाएँगे, तो वे हौद के पानी से खुद को शुद्ध करेंगे ताकि वे मार न डाले जाएँ।