सपन्याह 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+ सपन्याह 1:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 किलेबंद शहरों और कोने की ऊँची मीनारों के खिलाफ+नरसिंगा फूँकने और युद्ध का ऐलान करने का दिन है।+ मलाकी 4:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, वह दिन आ रहा है जो धधकते भट्ठे जैसा होगा।+ उस दिन सारे गुस्ताख लोग और दुष्ट काम करनेवाले घास-फूस बन जाएँगे। आनेवाला वह दिन उन्हें भस्म कर देगा, न जड़ बचेगी न डाल।
14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+
4 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, वह दिन आ रहा है जो धधकते भट्ठे जैसा होगा।+ उस दिन सारे गुस्ताख लोग और दुष्ट काम करनेवाले घास-फूस बन जाएँगे। आनेवाला वह दिन उन्हें भस्म कर देगा, न जड़ बचेगी न डाल।