11 यह सुनते ही दाविद ने मारे दुख के अपने कपड़े फाड़े और उसके सभी आदमियों ने भी वैसा ही किया। 12 वे शाऊल और उसके बेटे योनातान के लिए और यहोवा के लोगों और इसराएल के घराने+ के लिए शाम तक रोते-बिलखते रहे और उन्होंने उपवास किया+ क्योंकि वे सब तलवार से मारे गए थे।