व्यवस्थाविवरण 28:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 तुम्हारे बेटे-बेटियों को पराए लोग आकर ले जाएँगे+ और तुम देखते रह जाओगे। तुम सारी ज़िंदगी उनके लौटने की राह देखोगे, मगर कुछ नहीं कर पाओगे। यहेजकेल 27:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तेरे खेवैए सीदोन और अरवाद+ से थे। हे सोर, तेरे नाविक तेरे ही हुनरमंद आदमी थे।+ यहेजकेल 27:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 यावान, तूबल+ और मेशेक+ ने तेरे साथ व्यापार किया और तेरे माल के बदले तुझे दास-दासियाँ+ और ताँबे की चीज़ें दीं।
32 तुम्हारे बेटे-बेटियों को पराए लोग आकर ले जाएँगे+ और तुम देखते रह जाओगे। तुम सारी ज़िंदगी उनके लौटने की राह देखोगे, मगर कुछ नहीं कर पाओगे।
13 यावान, तूबल+ और मेशेक+ ने तेरे साथ व्यापार किया और तेरे माल के बदले तुझे दास-दासियाँ+ और ताँबे की चीज़ें दीं।