-
यिर्मयाह 26:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 जब यिर्मयाह सब लोगों को ये सारी बातें सुना चुका जिनकी आज्ञा यहोवा ने उसे दी थी तो याजकों, भविष्यवक्ताओं और सब लोगों ने उसे पकड़ लिया और कहा, “हम तुझे मार डालेंगे। 9 तूने यहोवा के नाम से यह भविष्यवाणी क्यों की, ‘यह भवन शीलो की तरह बन जाएगा और यह शहर ऐसा उजड़ जाएगा कि यहाँ एक भी निवासी नहीं रहेगा’?” यहोवा के भवन में सब लोग यिर्मयाह के चारों तरफ इकट्ठा हो गए।
-