यिर्मयाह 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तब यहोवा ने मुझसे कहा, “यह मत कह कि मैं बस एक लड़का हूँ,क्योंकि तुझे उन सबके पास जाना होगा जिनके पास मैं तुझे भेज रहा हूँ,तुझे उनसे हर वह बात कहनी होगी जिसकी मैं तुझे आज्ञा देता हूँ।+ यहेजकेल 2:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, मैं तुझे इसराएल के लोगों के पास भेज रहा हूँ,+ उन बगावती राष्ट्रों के पास जिन्होंने मुझसे बगावत की है।+ अपने पुरखों की तरह ये लोग भी आज तक मेरी आज्ञाएँ तोड़ते आए हैं।+ 2 पतरस 1:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी इंसान की मरज़ी से कभी नहीं हुई,+ बल्कि इंसान पवित्र शक्ति से उभारे जाकर* परमेश्वर की तरफ से बोलते थे।+
7 तब यहोवा ने मुझसे कहा, “यह मत कह कि मैं बस एक लड़का हूँ,क्योंकि तुझे उन सबके पास जाना होगा जिनके पास मैं तुझे भेज रहा हूँ,तुझे उनसे हर वह बात कहनी होगी जिसकी मैं तुझे आज्ञा देता हूँ।+
3 उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, मैं तुझे इसराएल के लोगों के पास भेज रहा हूँ,+ उन बगावती राष्ट्रों के पास जिन्होंने मुझसे बगावत की है।+ अपने पुरखों की तरह ये लोग भी आज तक मेरी आज्ञाएँ तोड़ते आए हैं।+
21 क्योंकि कोई भी भविष्यवाणी इंसान की मरज़ी से कभी नहीं हुई,+ बल्कि इंसान पवित्र शक्ति से उभारे जाकर* परमेश्वर की तरफ से बोलते थे।+