-
आमोस 6:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 अगर एक घर में दस आदमी बच जाएँ तो वे भी मर जाएँगे। 10 एक रिश्तेदार* आएगा ताकि उनकी लाशें बाहर ले जाए और एक-एक करके उन्हें जला दे। वह घर से उनकी हड्डियाँ निकालेगा और फिर घर के भीतरी कमरों में जो कोई है उससे कहेगा, ‘क्या तेरे साथ और कोई है?’ और वह कहेगा, ‘कोई नहीं है!’ तब वह रिश्तेदार कहेगा, ‘चुप रहो! क्योंकि यह समय यहोवा का नाम लेने का नहीं है।’”
-