लैव्यव्यवस्था 19:35, 36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 तुम नापने या तौलने के लिए गलत माप इस्तेमाल न करना।+ 36 तुम सिर्फ ऐसा तराज़ू, बाट-पत्थर और पैमाना इस्तेमाल करना जो बिलकुल सही हो।*+ मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ, मैं ही तुम्हें मिस्र से निकाल लाया हूँ। होशे 12:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मगर लेन-देन करनेवाले* के हाथ में छल का तराज़ू है,उसे धोखाधड़ी करना बहुत पसंद है।+ मीका 6:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्या दुष्ट के घर में अब भी दुष्टता का खज़ाना है?क्या अब भी उसके पास एपा* का झूठा* और घिनौना माप पाया जाता है? 11 अगर मेरा तराज़ू खोटा हो और मेरी थैली में बेईमानी के बाट-पत्थर हों,तो क्या मैं बेदाग* ठहर सकता हूँ?+
35 तुम नापने या तौलने के लिए गलत माप इस्तेमाल न करना।+ 36 तुम सिर्फ ऐसा तराज़ू, बाट-पत्थर और पैमाना इस्तेमाल करना जो बिलकुल सही हो।*+ मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ, मैं ही तुम्हें मिस्र से निकाल लाया हूँ।
10 क्या दुष्ट के घर में अब भी दुष्टता का खज़ाना है?क्या अब भी उसके पास एपा* का झूठा* और घिनौना माप पाया जाता है? 11 अगर मेरा तराज़ू खोटा हो और मेरी थैली में बेईमानी के बाट-पत्थर हों,तो क्या मैं बेदाग* ठहर सकता हूँ?+