-
2 राजा 17:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 उसने होशेआ के राज के नौवें साल में सामरिया पर कब्ज़ा कर लिया।+ फिर वह इसराएल के लोगों को बंदी+ बनाकर अश्शूर ले गया और उन्हें हलह में, गोजान नदी+ के पास हाबोर में और मादियों के शहरों में बसा दिया।+
7 यह सब इसलिए हुआ क्योंकि इसराएल के लोगों ने अपने परमेश्वर यहोवा के खिलाफ पाप किया था, जो उन्हें मिस्र के राजा फिरौन के चंगुल से छुड़ाकर वहाँ से निकाल लाया था।+ इसराएल के लोग दूसरे देवताओं को पूजते थे।*+
-
-
यहेजकेल 23:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 उनमें से बड़ी बहन का नाम ओहोला* था और छोटी का ओहोलीबा।* वे मेरी हो गयीं और उन्होंने बेटे-बेटियों को जन्म दिया। ओहोला दरअसल सामरिया है+ और ओहोलीबा, यरूशलेम।
5 ओहोला जब मेरी थी तभी वेश्या बन बैठी।+ अपनी वासना पूरी करने के लिए वह अपने पड़ोसियों के पास जाया करती थी, अपने अश्शूरी यारों+ के पास जो उस पर मरते थे।+
-