-
गिनती 6:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 तो उसे दाख-मदिरा या किसी भी किस्म की शराब नहीं पीनी चाहिए। उसे दाख-मदिरा या किसी भी तरह की शराब से बना सिरका नहीं पीना चाहिए।+ न अंगूरों से बना कोई रस पीना चाहिए, न ही ताज़े अंगूर या किशमिश खानी चाहिए। 4 वह जितने दिनों के लिए नाज़ीर की मन्नत मानता है उतने दिन उसे अंगूर की बेल की उपज से बनी कोई भी चीज़ नहीं खानी चाहिए, कच्चे अंगूर से लेकर छिलके तक से बनी कोई भी चीज़।
-