भजन 50:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 50 सब ईश्वरों से महान परमेश्वर यहोवा+ ने कहा है,पूरब से पश्चिम तक*पूरी धरती को आने का आदेश दिया है। भजन 50:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसने आकाश और धरती को आने का आदेश दिया है+ताकि जब वह अपने लोगों का न्याय करे+ तो वे गवाह ठहरें: यशायाह 1:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे आकाश सुन, हे पृथ्वी कान लगा!+ यहोवा कहता है, “जिन बेटों को मैंने पाल-पोसकर बड़ा किया,+वे मेरे ही खिलाफ हो गए।+
50 सब ईश्वरों से महान परमेश्वर यहोवा+ ने कहा है,पूरब से पश्चिम तक*पूरी धरती को आने का आदेश दिया है।
2 हे आकाश सुन, हे पृथ्वी कान लगा!+ यहोवा कहता है, “जिन बेटों को मैंने पाल-पोसकर बड़ा किया,+वे मेरे ही खिलाफ हो गए।+