निर्गमन 12:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 इसी दिन यहोवा इसराएलियों की पूरी भीड़* को मिस्र से बाहर निकाल लाया। व्यवस्थाविवरण 4:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तुम ही वे लोग हो जिन्हें यहोवा ने लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से, मिस्र से बाहर निकाला है ताकि तुम उसकी जागीर* बनो,+ जैसा कि आज तुम हो।
20 तुम ही वे लोग हो जिन्हें यहोवा ने लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से, मिस्र से बाहर निकाला है ताकि तुम उसकी जागीर* बनो,+ जैसा कि आज तुम हो।