-
2 राजा 3:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 जब मोआब के राजा ने देखा कि वह युद्ध हार गया है, तो उसने तलवारों से लैस 700 आदमी लिए और दुश्मन सेना को चीरकर एदोम के राजा तक पहुँचने की कोशिश की।+ मगर वह नाकाम रहा। 27 आखिरकार उसने अपने पहलौठे को लिया, जो उसकी राजगद्दी का वारिस था और शहरपनाह पर आग में उसकी बलि चढ़ा दी।+ तब इसराएल पर मोआबियों का क्रोध भड़क उठा। इसलिए इसराएल ने मोआब के राजा पर हमला करना छोड़ दिया और अपने देश लौट गया।
-